नशाखुरानी गिरोह ने युवक से 10 हजार लूटे

पूर्णिया : दिल्ली से कटिहार तक चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में गुरुवार को एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने नशा खिला कर 10 हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित का नाम धरमचंद्र सहनी है, जो सहरसा का रहने वाला है. पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली में एक केमिकल फैक्टरी में काम करता है और आम्रपाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:56 AM
पूर्णिया : दिल्ली से कटिहार तक चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में गुरुवार को एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने नशा खिला कर 10 हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित का नाम धरमचंद्र सहनी है, जो सहरसा का रहने वाला है. पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली में एक केमिकल फैक्टरी में काम करता है और आम्रपाली एक्सप्रेस के जेनरल कोच में अपने घर जाने के लिए कटिहार आ रहा था. ट्रेन मुगलसराय में पहुंचने के बाद दो युवक उसके बगल में आकर बैठ गया और ट्रेन खुलने के बाद परिचय व दोस्ती होने लगी. युवक ने धरमचंद्र को जूस पिलाया और कुछ ही देर के बाद धरमचंद्र बेहोश हो गया.
ट्रेन जब रात में कटिहार पहुंचा तो अन्य यात्रियों ने धरम को जगाया तो वह बेहोश पड़ा था. यात्रियों ने धरम को तत्काल कटिहार अस्पताल पहुंचाया. धरम को जब होश आया तो उसके पास से 10 हजार रुपये नकद, सेमसंग का एक मोबाइल, घड़ी व कपड़ा से भरा बैग गायब था. पीड़ित ने बताया कि उसके पास सहरसा जाने के लिए किराया तक नहीं बचा है. इलाज कराने गये लोगों ने उसे 500 रुपया देकर सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version