रमजान के शुरू होने पर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

पूर्णिया : रमजान को लेकर रोजा रखने वाले सभी मुसलमानों ने शनिवार की देर संध्या तक बाजार में फल और ड्राइफ्रूट की जम कर खरीदारी की. खजांची हाट स्थित जामा मसजिद परिसर में स्थित दुकानों में टोपियों की खूब खरीदारी हुई. यहां 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के टोपी बेचे जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:23 AM

पूर्णिया : रमजान को लेकर रोजा रखने वाले सभी मुसलमानों ने शनिवार की देर संध्या तक बाजार में फल और ड्राइफ्रूट की जम कर खरीदारी की. खजांची हाट स्थित जामा मसजिद परिसर में स्थित दुकानों में टोपियों की खूब खरीदारी हुई. यहां 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के टोपी बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा खजूर और इत्र की भी खरीदारी हुई.

इधर लाइन बाजार, भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार एवं आरएनसाह चौक के निकट सड़क किनारे फल के दुकानों में सेब, अनानस और केला की खरीदारी हुई. वहीं भट्ठा बाजार हाट एवं मधुबनी सब्जी बाजार में खीरे की मांग बढ़ने लगी है. कुछ रोजा रखने वालों ने बताया कि दिन भर उपवास रखने के लिए शरीर को इनर्जी चाहिए, जो फलों के सेवन से ही मिलता है. खासकर खजूर में अत्यधिक इनर्जी होती है, जो दिन भर लोगों को रोजा रखने हेतु ताकत देता है. सस्ते उपाय के लिए केला और खीरा भी शरीर के लिए लाभदायक होता है.

Next Article

Exit mobile version