पूर्णिया : सेवानिवृत्त शिक्षक व पांच बैंककर्मियों के घर लाखों की चोरी

वारदात : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की घटना पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एक सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके पांच किरायेदार के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात सहित सामान व नकदी चुरा ली. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. गृहस्वामी शंभू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 4:58 AM

वारदात : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की घटना

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एक सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके पांच किरायेदार के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात सहित सामान व नकदी चुरा ली. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. गृहस्वामी शंभू नाथ मिश्र 23 अप्रैल से बेंगलुरु स्थित अपने इंजीनियर पुत्र के पास गये हुए थे.
जबकि किराये पर रह रहे चार बैंक कर्मी रविवार को छुट्टी होने की वजह से शनिवार को दोपहर बाद अपने-अपने घर चले गये थे. गृहस्वामी श्री मिश्र का दो मंजिला मकान है और अलग से एक फ्लैट है. ऊपरी मंजिल पर गृहस्वामी रहते हैं. जबकि उनके नीचे एक ही घर में चार बैंक कर्मी क्रमश: मिथिलेश कुमार, सुकेश कुमार, संजय कुमार व राजेश कुमार किराये पर रहते हैं. इसी परिसर में एक अन्य फ्लैट में बैंक कर्मी रौशन कुमार सिन्हा सपरिवार रहते हैं. वे भी परिवार के साथ शनिवार को कोलकाता गये हुए थे.
घरेलू नौकर कर रहा था घर की रखवाली : गृहस्वामी के घर रात में उनके यहां घरेलू काम करनेवाली महिला सिपाही टोला छोटी मसजिद निवासी मुमताज व उनका पति जमीर अंसारी रहता था. रविवार की सुबह से रमजान शुरू होने के कारण दोनों घटना से पूर्व रात दो बजे सेहरी के लिए घर चले गये थे. सुबह पांच बजे वापस आने पर पति-पत्नी ने घर के सभी प्रवेश करनेवाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख कर पड़ोसियों को चोरी होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही गृहस्वामी के समधी गांधीनगर के श्याम नाथ मिश्र ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी.
पूिर्णया : सेवानिवृत्त शिक्षक…
मौके पर मधुबनी टीओपी पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जेवरात और टीवी के साथ लाखों की चोरी : श्याम नाथ मिश्र ने बताया कि किरायेदार रौशन कुमार के घर के कमरे में रखे अलमीरा का लॉक तोड़ कर करीब सात भर सोने के जेवर, एक लैपटॉप और 45 हजार रुपये नकद की चोरी हुई. जबकि गृहस्वामी के घर से 40 इंच का एलसीडी टीवी एवं उनके नीचे रहने वाले घर में चार बैंक कर्मियों के दो टीवी की चोरी हुई है. शास्त्रीनगर निवासी गृहस्वामी के भांजे नीरज कुमार झा ने बताया कि किरायेदारों के आने के बाद ही चोरी हुए सामानों की सही जानकारी मिलेगी. गृहस्वामी श्री मिश्र से दूरभाष पर संपर्क करने के बाद पता चला कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवर भी चोर ले गये हैं. सभी घरों में कोई व्यक्ति नहीं रहने के कारण चोरों ने कीमती वस्तुओं व नकद की तलाश में सभी सामानों को बिखेर दिया. गृहस्वामी के बड़े पुत्र मनीष वात्सल्य मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर हैं. थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है.
गृहस्वामी गये थे बेंगलुरु, किरायेदार गये थे अपने घर

Next Article

Exit mobile version