पूर्णिया : प्रेमिका के प्यार में पत्नी को जहर खिला मार डाला

भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर तिरासी टोला की घटना आरोपित पति फरार पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भवानीपुर : एक पति ने प्रेमिका के प्यार में अपनी पत्नी को जहर खिला कर मार डाला. यह लोमहर्षक घटना भवानीपुर प्रखंड के भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर तिरासी टोला की है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 5:10 AM

भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर तिरासी टोला की घटना

आरोपित पति फरार
पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
भवानीपुर : एक पति ने प्रेमिका के प्यार में अपनी पत्नी को जहर खिला कर मार डाला. यह लोमहर्षक घटना भवानीपुर प्रखंड के भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर तिरासी टोला की है. पुलिस ने मृतका के पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. लाश का पोस्टमाटर्म भी करा लिया गया है. मृतका के मायकेवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कुकरौन गांव की लड़की
से है पति का अवैध संबंध
मृतका का नाम गुड़िया देवी बताया जा रहा है. आरोपित पति का नाम राज कुमार साह है. घटना के बाद से वह फरार है. घटना के संबंध में मृतका के पिता राज कुमार साह ने बताया कि उसकी लड़की की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व राज कुमार साह से हुई थी. इसको 3 वर्ष का एक लड़का है. शादी के कुछ दिन बाद ही उसका अवैध संबंध कुकरौन गांव की एक लड़की से हो गया क्योंकि वह वहां खेती करता था. इस कारण गुड़िया को वह मारते रहता था. हमेशा प्रताड़ित करता था.
पहले पत्नी की जम कर की पिटाई, फिर खिलाया जहर
सोमवार की सुबह 7 बजे ही गुड़िया देवी की पति राजकुमार साह से कहासुनी हो गयी. इसके बाद राजकुमार ने पहले गुड़िया देवी की जम कर पिटाई की. उसके बाद उसे जहर खिला दिया. गुड़िया की स्थिति बिगड़ने पर गांव के ही झोला छाप डॉक्टर को बुला कर इलाज करवाया लेकिन उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद लगभग 12 बजे अपने परिवार के सदस्य संतोष कुमार साह को भेज कर सूचना भिजवायी कि आपकी लड़की का तबीयत खराब है. जब पिता बेटी के घर पहुंचे,
तो वहां से सभी लोग फरार थे. घटना की सूचना थाने को दी गयी. सूचना पाकर पुअनि जुवैर अहमद खां घटना स्थल पर पहुंच लाश को कबजे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के पति व उनके रिश्तेदारों में बेचन, आजाद, वकील व अकील के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version