निर्वाची पदाधिकारी ने की अभ्यर्थियों के साथ बैठक

-एमएलसी चुनाव पूर्णियाः प्रमंडलीय आयुक्त सह कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को कार्यालय वेश्म में कोसी स्नातक निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश से उन्हें अवगत कराते हुए बताया गया कि निर्वाचकों के पहचान पत्र के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 5:39 AM

-एमएलसी चुनाव

पूर्णियाः प्रमंडलीय आयुक्त सह कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को कार्यालय वेश्म में कोसी स्नातक निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के साथ बैठक की.

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश से उन्हें अवगत कराते हुए बताया गया कि निर्वाचकों के पहचान पत्र के रूप में वोटर आइकार्ड के अतिरिक्त सात तरह के पहचान पत्र यथा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, मतदाता के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थान के द्वारा निर्गत सेवा पहचान पत्र (सर्विस आइडेंटी कार्ड), विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत डिग्री या डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र मूल में, राज्य सरकार, भारत सरकार पब्लिक सेक्टर, अंडरटेकिंग, स्थानीय निकाय अथवा प्राइवेट इंडस्ट्रियल हाउसेस द्वारा निर्गत सेवा पहचान पत्र भी मतदाता के पहचान के लिए वैध माना जायेगा. बैठक में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को बताया गया कि मतदान के पश्चात पूर्णिया महाविद्यालय पूर्णिया स्थित वज्र गृह में पोल्ड मत पेटिकाओं को रखने से पूर्व अभ्यर्थियों के समक्ष उसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी.

अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गये समस्याओं के संबंध में आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में आयुक्त के सचिव राजीव प्रसाद सिंह रंजन उपस्थित थे. सनद रहे कि बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 23 मार्च को आठ बजे पूर्वाह्न् से चार बजे संध्या तक एवं मतगणना 26 मार्च को आठ बजे पूर्वाह्न् से होना निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version