मत्स्यजीवी सहयोग समिति का 29 जून व 11 जुलाई को चुनाव
पूर्णिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निर्वाचन पूर्णिया जिला के 13 प्रखंडों में दो चरणों में कराया जायेगा. इस चुनाव से श्रीनगर प्रखंड को अलग रखा गया है. निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबंध समिति के 11 सदस्यों का निर्वाचन सदस्य मतदाता द्वारा किया जायेगा. सदस्यों में पांच स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रथम […]
पूर्णिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निर्वाचन पूर्णिया जिला के 13 प्रखंडों में दो चरणों में कराया जायेगा. इस चुनाव से श्रीनगर प्रखंड को अलग रखा गया है. निर्वाचन में अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबंध समिति के 11 सदस्यों का निर्वाचन सदस्य मतदाता द्वारा किया जायेगा. सदस्यों में पांच स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है.
प्रथम चरण में धमदाहा, रूपौली, डगरूआ, जलालगढ़, बीकोठी, बायसी एवं अमौर प्रखंड तथा द्वितीय चरण में बैसा, बनमनखी, कसबा, केनगर, पूर्णिया पूर्व एवं भवानीपुर प्रखंडों में समितियों का निर्वाचन होगा. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी हेतु शनिवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.