मोबाइल छिनतई में कट्टा व दो गोली समेत एक अपराधी गिरफ्तार
मोबाइल छिनतई के दौरान एक देसी कट्टा व दो गोली समेत बाइक सवार एक अपराधी को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रतिनिधि, पूर्णिया. मोबाइल छिनतई के दौरान एक देसी कट्टा व दो गोली समेत बाइक सवार एक अपराधी को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी केहाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला नीतीश कुमार बताया गया है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान सदर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी थाना क्षेत्र के हांसदा रोड में मोबाइल छिनतई कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक चला रहा दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और 315 बोर का दो कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि फरार हुआ दूसरे अपराधी की पहचान हो गयी है. उसका नाम जफर आलम उर्फ सुपारी है, जो मधुबनी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रहता है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश की जा रही है. भागने के क्रम में गिरफ्तार नीतीश कुमार घायल हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नीतीश कुमार व फरार जफर आलम अवैध हथियार रखकर छिनतई का काम करता है. गिरफ्तार नीतीश कुमार ने बताया कि जफर आलम 3 दिन पूर्व 70 हजार रुपये की छिनतई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है