फाइनेंसकर्मी से लूट मामले में बहुरा से शातिर गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त मो कादिर उम्र 29 वर्ष , साकिन बहुरा, थाना अमौर, पूर्णिया का निवासी है
अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के बकेनियां बरेली पंचायत के वार्ड 12, हक्का कब्रिस्तान के समीप विगत 13 मई को एक फाइनेंस कम्पनी के स्टाफ को पिस्तौल का भय दिखाकर 1.36 लाख रुपये लूट के मामले में संलिप्त एक शातिर को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मो कादिर उम्र 29 वर्ष , साकिन बहुरा, थाना अमौर, पूर्णिया का निवासी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुअनि शिशुपाल कुमार, पुअनि संजीत कुमार, पुअनि दिव्य प्रकाश व सशस्त्र पुलिस बल ने बहुरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि विगत 13 मई को हक्का कब्रिस्तान के समीप बाइक से आ रहे अरोहन फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड के एक फिल्ड स्टाफ सीएसआर मुकेश कुमार पोद्दार से चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 1.36 लाख रुपये लूट लिया था. पीड़ित मुकेश कुमार पोद्दार उम्र 25 वर्ष पिता स्व विरेन्द्र पोद्दार साकिन नवायगंज, थाना फुलकाहा, जिला अररिया ने 13.05.2024 को अमौर थाना कांड सं 185/24 की भादवि धारा 394 एवं आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये कांड में संलिप्त मो कादिर को बहुरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार लिया गया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. फोटो. 24 पूर्णिया 6- गिरफ्तार अभियुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है