केनगर. प्रखंड क्षेत्र में 10 मंदिर एवं नगर पंचायत चंपानगर में 2 मंदिर कुल एक दर्जन मंदिर और पंडालों में की जा दुर्गा पूजा के व्यवस्थित संचालन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को लेकर बीडीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में विभिन्न अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की.साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी दिए. बीडीओ ने कहा कि नवरात्र का पर्व शांति और सदभाव के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा की केनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 अलग – अलग पूजा स्थलों पर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहेगा. वहीं पूजा स्थलों पर महिला और पुरषों के अलग अलग दीर्घा बनाने की जिम्मेदारी पूजा समिति को दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि सर्वाधिक भीड़ वाले नगर पंचायत चंपानगर के देवीघरा दुर्गा मंदिर एवं रामनगर देवीघरा दुर्गा मंदिर में पूजा और मेला का राजकीय आयोजन होगा . हर हाल में 12 अक्टूबर को प्रतिमाओं का विसर्जन करवाना सुनिश्चित किया गया है.बीडीओ ने कहा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ,मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, चंपानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी को आयोजन समिति के स्वयंसेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने का दायित्व सौंपा गया है . फोटा — 8 पूर्णिया 17- बैठक में शामिल अधिकारी व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है