ऊर्जा क्रिकेट 2025 : पूर्णिया. विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान (वीवीआइटी), पूर्णिया ने ऊर्जा क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पूर्णिया के मरंगा में वीवीआइटी परिसर के अत्याधुनिक क्रिकेट मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन चेयरमैन इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. सुजीत कुमार, रजिस्ट्रार इंजीनियर सौरभ कुमार, उप-प्राचार्य (बी.टेक) डॉ. अनिकेत मानष, उप-प्राचार्य (बीबीए और बीसीए) इंजीनियर अभिषेक प्रसून, और डीन अकादमिक डॉ. हेमंत कुमार आदि जैसे उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन का समन्वय रोहित झा ने किया. इसमें इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह, शरद चंद्र पांडे और अक्षय कुमार ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में इंजीनियर अंकित मिश्रा और मयंक शांडिल ने अंपायर की भूमिका निभाई. बिभाकर मिश्रा ने मीडिया समन्वयक और राज किशोर गुप्ता ने फोटोग्राफर के रूप में योगदान दिया. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने लिया भाग इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. फियरलेस फाइटर्स, गोल्डन ग्लैडिएटर्स, नाइट राइडर्स, माइटी मावेरिक्स, फैंटम वॉरियर्स, पावर पैंथर्स, स्विफ्ट स्मैशर्स, और थंडर स्ट्राइकर्स. नॉकआउट प्रारूप में खेले गए इस टूर्नामेंट ने क्वार्टर फाइनल से शुरू होकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और रोमांचक फाइनल के साथ संपन्न हुआ. नाइट राइडर्स ने थंडर स्ट्राइकर्स को हराया सेमीफाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. पहले सेमीफाइनल में, नाइट राइडर्स ने फियरलेस फाइटर्स को हराया. इसमें दिवाकर के शानदार प्रदर्शन ने जीत सुनिश्चित की. दूसरे सेमीफाइनल में, थंडर स्ट्राइकर्स ने पावर पैंथर्स को हराया, जिसमें अमित ने 20 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेली. ग्रैंड फिनाले 9 जनवरी, 2025 को खेला गया, जहां नाइट राइडर्स और थंडर स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. अभिनव कुमार ने 34 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेलते हुए नाइट राइडर्स को जीत दिलाई. अभिनव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार और सम्मान समापन समारोह में विजेता और उपविजेता ट्रॉफी चेयरमैन इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा और प्रिंसिपल डॉ. सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अभिनव कुमार को मिला, जिन्होंने 155 रन बनाए और 5 विकेट लिए. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मोहम्मद अब्दुल को दिया गया. समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता वीवीआइटी क्रिकेट टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इनमें सैडमैन, सुमित कुमार, लकी, शिवम, रिशु, मार्शल, अब्दुल, अभिनव, सुशांत, साहिल, दिवाकर, अमित, युवराज, अभिषेक, और उमान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है