स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बाराती की मौत, पांच गंभीर
पांच गंभीर
धमदाहा. पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर धमदाहा घाट के समीप सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार बरातियों में से एक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात्रि दस बजे मीरगंज के रंगपुरा गांव से बारात लेकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी मधेपुरा जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण धमदाहा घाट पुल पर वाहन की सीधी टक्कर पुल के रेलिंग से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई .जबकि 5 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायल को पूर्णिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान रंगपुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी ओकील महतो (51) के रूप में हुई है. स्कॉर्पियो में कुल 10 व्यक्ति सवार थे. परिजनों का आरोप है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर नशे में धुत था. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्कॉर्पियों को भी थाना लाया जा रहा है. पीड़ित के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है