महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ 90 श्रद्धालुओं का जत्था

भक्त प्रहलाद स्तंभ परिसर से सोमवार को 90 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयाग राज महाकुंभ स्नान तथा तीर्थ यात्रा पर दो बस से रवाना हुए

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:36 PM

बनमनखी. बनमनखी सिकलीगढ़ धरहरा स्थित श्रीहरि नरसिंह अवतार स्थल भक्त प्रहलाद स्तंभ परिसर से सोमवार को 90 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयाग राज महाकुंभ स्नान तथा तीर्थ यात्रा पर दो बस से रवाना हुए. तीर्थ यात्रियों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. तीर्थ भ्रमण गुड्डू चौधरी तथा ओम साह के नेतृत्व में 90 लोगों का जत्था निकला. छह दिनों के तीर्थ भ्रमण तथा महाकुंभ स्नान पर निकले 90 लोगों जत्था अयोध्या और काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. जत्था का नेतृत्व कर रहे गुड्डू चौधरी ने कहा कि दो बस से 90 लोगों जत्था प्रयाग राज महाकुंभ स्नान करने रवाना हुए हैं. महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या और अयोध्या से काशी विश्वनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे और बनमनखी के समस्त लोगों की दीर्घायु हो, उन्नति करे तथा स्वास्थ्य रहने की कामना करेंगे. तीर्थयात्रियों के समूह में बिपेंद्र कुमार साह अधिवक्ता,ओम प्रकाश कुमार, ओम कुमार साह, राजा साह ,विकास सिंह, आरती सिंह, करुणा देवी, श्रुति सिंह, अनीता देवी,सूर्य नारायण चौधरी, दीपक चौधरी, ललन मिश्रा, योगेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, दीपेंद्र शाह, अजय कुमार, शैलेंद्र मिश्रा, पंकज यादव, बबलू राय सहित 90 लोगों का जत्था तीर्थ भ्रमण के लिए रवाना हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version