महानंदा नदी के कटाव में एक टोला का अस्तित्व हुआ समाप्त

प्रखंड में महानंदा नदी के कटाव में पूरा एक टोला का अस्तित्व ही समाप्त हो गया. प्रखंड के हफनिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मलहना बैरबन्ना टोला में 47 परिवारों के घर महानंदा नदी में समा गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:18 PM

अमौर(पूर्णिया). प्रखंड में महानंदा नदी के कटाव में पूरा एक टोला का अस्तित्व ही समाप्त हो गया. प्रखंड के हफनिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मलहना बैरबन्ना टोला में 47 परिवारों के घर महानंदा नदी में समा गये. इस संबंध में सीओ सुधांशु मधुकर ने 40 कटाव पीड़ित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी 40 कटाव पीड़ित को प्लास्टिक शीट मुहैया करायी गयी है. जिले को भी रिपोर्ट भेज दी गयी है. इधर, वार्ड सदस्य मोहम्मद हाशिम एवं समाजसेवी मनोज यादव ने बताया कि महानंदा नदी के कटाव से एक पूरा टोला नदी में समा गया. इस टोला के 47 परिवारों का घर महानंदा नदी के कटाव में आकर समा गया. कटाव पीडित साजिद, कौसर, जसिम, आलमगीर, हाशिम, हैदर ,समीम ,फिरोज, रोहित, तोहिद ,असगर आदि ने बताया कि अगर समय रहते कटाव निरोधक कार्य किया जाता तो टोला बच जाता .टोला का नामोनिशान खत्म नहीं होता. कटाव प्रभावित परिवारों ने सरकार से सरकारी राहत अनुदान की मांग की है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version