इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में शामिल हुए रोजेदार
हरदा
प्रतिनिधि हरदा . के. नगर प्रखंड की रहुआ पंचायत पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिट्टू के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शरीक होकर आपसी प्रेम का संदेश दिया. इफ्तार पार्टी में जिला सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम,रहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया जियाउर रहमान,सरपंच प्रतिनिधि नजरूल हक, गोआसी पंचायत समिति सदस्य मुमताज आलम,राजा फिरोज , मो. सलीम, मो. उस्मान, मो जब्बार,जुबेर आलम,मो. मोजीबुर रहमान , देव नारायण शर्मा,अनिल यादव,रविकांत झा के साथ सैंकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में भाग लिया. रामजी मंडल,शैलेंद्र कुमार ने कहा कि रमजान के पाक महीने में आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने के इफ्तार पार्टी आयोजित किया गया. इसमें बिपिन भारती,राजीव यादव,अनिल यादव,आशीष कुमार,बबलू कुमार मंडल सहित दर्जनों गणमान्य लोग भी शरीक हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
