Bihar News: बिहार के पूर्णिया में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Bihar News: पूर्णिया के अमौर में एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Bihar News: पूर्णिया के अमौर में एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदार ने अगलगी में 12 लाख के नुकसान का अनुमान जताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित दुकानदार ने अगलगी में 12 लाख के नुकसान का अनुमान जताया है. घटना अमौर के शिव दुर्गा मंदिर के पास की बताई जा रही है. पीड़ित दुकानदार की पहचान अमौर निवासी सुशील कुमार साह के रूप में की गई है.
पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर दी जानकारी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह वे देर रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे. वे गहरी नींद में थे कि तभी रात में उन्हें दुकानदार उत्तम गुप्ता ने फोन कर आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद वे दौड़े भागे अपनी दुकान पहुंचे. यहां पहुंचने पर दुकान के अंदर से आग की भयानक लपटें देखी. उसके बाद आपसी सहयोग से बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें शांत होने के बजाय उठती गईं. इसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल कर अगलगी की सूचना दी गई.
Also Read: बेहद ऐतिहासिक होगी कर्पूरी ठाकुर की जयंती, शामिल होंगे उपराष्ट्रपति, जानें पूरा शेड्यूल
घटनास्थल पर सीओ ने पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझी, दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था. दुकान मालिक के अनुसार, दुकान में करीब 12 लाख का सामान था. अगलगी में सब सामान राख में बदल गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सुधांशु मधुकर ने स्थल का जायजा लिया है.