किलकारी में दी गयी सावन को यादगार विदाई, कजरी नृत्य पर झूमे बच्चे संग अभिभावक
श्रावण मास की विदाई के पूर्व रविवार को किलकारी पूर्णिया में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव की खास बात यह रही कि प्रतिभागी बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी सावन की फुहार का आनंद लेने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए.
हैंडमेड राखी दर्शकों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र,
पूर्णिया. श्रावण मास की विदाई के पूर्व रविवार को किलकारी पूर्णिया में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव की खास बात यह रही कि प्रतिभागी बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी सावन की फुहार का आनंद लेने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. बच्चों ने लोक नृत्य कजरी में शानदार नृत्य कर सावन की फुहार बरसाई तो वही किलकारी की प्रशिक्षक सोनी कुमारी ने अरे रामा रिमझिम बरसे पनिया गीत पर सभी को झुमा दिया तथा आमंत्रित कलाकार अमर ज्योति ने भी अपने गायन से सभी को मुग्ध कर दिया.मेहंदी समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी हुईं आयोजित
बच्चों के द्वारा रक्षाबंधन गीत पर नृत्य पेश करते हुए भाई बहन के प्यार को मौके पर परिभाषित किया गया. खास तौर पर संगीत सभा के साथ मेहंदी प्रतियोगिता, फन गेम मुख्य आकर्षण के रूप में सावन महोत्सव के उल्लास को परिभाषित कर रहा था. प्रतियोगिता श्रेणी में राधाकृष्ण बनाओ प्रतियोगिता, खोजो पाओ प्रतियोगिता, बॉल डालो प्रतियोगिता और बोतल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया. किलकारी पूर्णिया प्रमंडल के समन्वयक रवि भूषण मुकुल ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि आयोजन को बेहतर बनाने के लिए किलकारी परिवार की पूरी टीम कई दिनों तक तल्लीन रही और किलकारी के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी लगातार परिश्रम किया गया, तब जाकर हम अपने सोच को अंजाम देने में सफल हो पाए हैं.
प्रतियोगिता में साढ़े तीन सौ छात्र- छात्राओं ने लिया हिस्सा
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने कहा कि किलकारी के बच्चे हमेशा से बेहतर करते रहे आए हैं, हमेशा की तरह इस बार भी सावन महोत्सव को इन्होंने यादगार बना दिया है.डेजी रानी ने बच्चों के साथ मिलकर हाथों पर मेहंदी लगावायी और बच्चों को राखी भी बांधा. किलकारी के छात्र रिहान राजा और आर्य रानी ने संयुक्त रूप से मंच का बेहतरीन संचालन किया. इस सावन महोत्सव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में लगभग साढ़े तीन सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. साथ ही उनके अभिभावक गण भी शामिल हुए. बच्चों के द्वारा बनाई गई राखी के प्रति सभी काफी आकर्षित हुए और पब्लिक डिमांड पर लागत मूल्य पर दर्शकों को उसे उपलब्ध भी करवाया गया.
बच्चों के बीच फोटो प्रदर्शनीइस दरम्यान सावन महोत्सव के बहाने विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर किलकारी के बच्चों के बीच फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. सावन महोत्सव के आयोजन में त्रिदीप शील, रुचि कुमारी, श्रेया कुमारी, कुमार वरुण, सोनी कुमारी, सरगम कुमारी, जूही कुमारी, वर्षा रानी, अजय, अमितर, मुकेश कुमार झा, मोहम्मद जहान, पंकज मल्लिक, सद्दाम हुसैन, अमृत कुमार, कृष्णा रावत, अंकिता कुमारी, विकास कुमार, जूली, मिणा, विवेककानंद, शोभानंद और राहुल ने अहम् भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है