केनगर. प्रखंड क्षेत्र में शब-ए-बारात का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. देर शाम मुसलमानों ने मजारों एवं कब्रिस्तानों पर जाकर इबादत की. अपने पूर्वजों को याद किया. मजारों व दरगाहों का रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. हाफिज मुंतसिम मुजजमा साहेब ने बताया कि शब ए बारात की रात अल्लाह की रहमत बरसती है बंदों की दुआओं को अल्लाह कबूल करते हैं. इस मौके पर सबूतर में जलसा का आयोजन किया गया जिसमें मो महताब, मो मोजाहिद, मो शहरेयार, मो. शाहिद, मो. मंजर, मो. अजीम के साथ दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है