झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में बच्ची की गयी जान

मीरगंज थानाक्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 5:47 PM

धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र के दमेली पंचायत के संझाघाट कहार टोला वाड नम्बर 8 में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के फेर में एक बच्ची की मौत हो गयी. एक के बाद एक सूई लगाने के बाद बीमार बच्ची ने दम तोड दिया. घटना के बाद परिजनों ने मीरगंज थाना को इसकी सूचना दी. मीरगंज थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . इस बाबत मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है . मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. जानकारी के अनुसार, गांव के किशोर राम की बेटी मुस्कान कुमारी (08) को जड़पात का घाव हो गया था. 15 दिन से उसका उपचार गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक अशोक कुमार महतो के द्वारा किया जा रहा था. उसका बुखार व घाव ठीक नहीं हो रहा था. इसे लेकर शुक्रवार की शाम में सुई देने पर उल्टी हुई. पुनः दूसरी सुई लगायी तो बच्ची की मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version