पीजी की परीक्षा में चोरी करने से रोकने पर वीक्षक से धक्कामुक्की, केंद्राधीक्षक के कक्ष में हंगामा

- पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र की घटना पर कुलपति गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:34 PM

– पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र की घटना पर कुलपति गंभीर – वीसी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक व कुलानुशासक ने की घटना की जांच – केंद्राधीक्षक का आरोप- हंगामा कर रहा परीक्षार्थी नशे की हालत में था पूर्णिया. पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में चोरी करने से रोकने पर वीक्षक से धक्कामुक्की करने और केंद्राधीक्षक के कक्ष में हंगामा करने का मामला सामने आया है. पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को यह वाकया हुआ. घटना की जानकारी विवि प्रशासन को मिलने पर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने काफी गंभीरता से लिया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने फौरन विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय और कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव को जांच के लिए भेजा. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि विवि प्रशासन के निर्देश पर मामले की जांच की गयी है. जांच प्रतिवेदन विवि प्रशासन को दिया जा रहा है. अग्रेतर कार्रवाई विवि प्रशासन के निर्देश पर की जायेगी. इधर, पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या सह केंद्राधीक्षक प्रो. रीता सिन्हा ने बताया कि पीजी की परीक्षा के दौरान सख्ती बरतने और चिट-पुर्जा जब्त करने पर कुछ परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. सौरभ कुमार नामक परीक्षार्थी नशे की हालत में था. उसके उकसावे पर वीक्षक के साथ धक्कामुक्की की गयी. केंद्राधीक्षक के कक्ष में भी आकर उसने हंगामा किया. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि वह भी पीजी का परीक्षार्थी है. परीक्षा दे रही एक छात्रा को एक पुर्जा के साथ पकड़ा गया था. छात्र नेता सौरभ कुमार ने आरोप लगाया कि महिला पुलिस बुलाकर छात्रा की पिटाई करायी गयी. इसी का विरोध उन्होंने किया. उन्होंने बताया कि उनके बारे में नशे में होने की बात कहना और धक्कामुक्की करने जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि इस बारे में कुलपति को भी आवेदन दिया हूं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से 4 फरवरी से पीजी की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा को लेकर प्रशासन से पूर्णिया विवि ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के लिए आग्रह कर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version