बनमनखी. मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सरसी पुलिस ने रविवार को 18.16 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी बनमनखी, सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, पुअनि आयुष राज, पुअनि चंद्रकिशोर सिंह, पुअनि अशोक कुमार, सअनि सुरज कुमार, चंदन कुमार ठाकुर, सरसी थाना रिजर्व गार्ड, राज रंजन सरसी थाना रिजर्व गार्ड, चौशोभन पासवान, सरसी थाना की टीम गठित की गयी. टीम ने मादक पदार्थ तस्कर मो मजाबुल, साकिन बिषहरी रहिका सरसी वार्ड नं 06, थाना सरसी निवासी को 18.16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. बताया कि तस्कर से पूछताछ के क्रम में कई खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है