ऑटो पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत
बीती शाम ऑटो के पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी .घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
धमदाहा. बीती शाम ऑटो के पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी .घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम मदन चौक से काझाकोठी मुख्य पथ पर धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी नहर के समीप भूसा लोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरोन पूर्व पंचायत के वार्ड 11 अमारी निवासी स्व. भूमि राम के 36 वर्षीय पुत्र बरुन कुमार राम के रूप में हुई. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद धमदाहा पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को थाना लाया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज किया जायेगा. फोटो. 7 पूर्णिया 25- रोते-बिलखते परिजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है