सौरा नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिजनों ने की सड़क जाम
शव जलाने के बाद सौरा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया.
पूर्णिया. शव जलाने के बाद सौरा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. डूबने के बाद अपने स्तर से युवक की काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. युवक के शव की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने कप्तान पुल को जाम कर दिया. करीब 2:00 से कप्तान पुल जाम किये जाने से लाइन बाजार- खुश्कीबाग सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित है. घटना सोमवार दोपहर 1:00 की है. मृतक का नाम विशाल कुमार 24 वर्ष है, जो गुलाबबाग सिंघिया बस्ती निवासी बच्चू यादव का पुत्र था. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर में आग लगाकर प्रशासन से शव के बरामदगी की मांग कर पर अड़े हैं. विशाल कुमार का भाई विकास यादव ने बताया कि सदर थाना की पुलिस एवं पूर्णिया पूर्व अंचल के सीओ आदि पदाधिकारी यहां पहुंचे और नजारा देखकर चले गये, बावजूद इसके एसडीआरएफ की टीम शव को बरामद करने नहीं पहुंची. घटना के बारे में उसने बताया कि सिंघिया बस्ती में एक व्यक्ति के निधन के बाद शव जलाने कप्तान पुल के श्मशान घाट पहुंचे थे. दाह संस्कार के बाद सभी कप्तान पर के दक्षिणी भाग से सौरा नदी में नहाने चले गये. इसी दौरान तीन युवक डूबने लगे, दो युवक को बचा लिया गया, जबकि विशाल को बचाने में कामयाब नहीं हुए. समाचार लिखने तक शाम 7:00 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से सड़क जाम समाप्त करने की पहल नहीं की गयी थी. दोनों ओर से आ जा रहे वहां बांध के रास्ते अपने-अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है