मरंगा थानाक्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया
श्रीनगर. थाना पुलिस ने चोरी की एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति महानंद यादव झुनी कलां पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल खरीद कर चला रहा था. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात्रि थाना पुलिस की टीम द्वारा गश्ती की जा रही थी. इसी बीच श्रीनगर चौक स्थित पुलिस वाहन चेकिंग को देख कर बाइक सवार भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया . जांच के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति जानबूझकर गांव के एक मोटरसाइकिल चोर सरगना से बाइक खरीद कर चला रहा था. बताया गया कि बरामद ग्लैमर मोटरसाइकिल मंरगा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या 112- 2024 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस छापामारी दल में अपर थानाध्यक्ष श्याम नंदन कुमार, शेखर कुमार ,धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है