केनगर. बीते वर्ष 2023 में पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में डकैती कर फरार चल रहे कांड संख्या180/1999 के धारा 495, 412 के एक अप्राथमिकी आरोपित को केनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मंजू मुर्मू केनगर थानाक्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत के बाघमारा झील टोला एवं वर्तमान में केनगर थाना क्षेत्र के रहमत नगर बक्सा घाट गांव निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपित को पूर्णिया जेल भेज दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है