पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्णिया महिला महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनायी. कार्यक्रम में अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृति प्रिया ने कहा कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थों में ही आदर्श वीरांगना थी. उन्होंने स्वतंत्रता के लिए रणभूमि में हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे .आज की स्त्री को उनसे सीख लेनी चाहिए कि आने वाले समय में ऐसी स्थिति हमारे देश पर पड़े तो हम स्त्री भी पुरुष की तरह उसमें अपना योगदान दे सकें. अभाविप सदस्य नंदनी कुमारी ने कहा कि भारत की आजादी के लिए जहां एक ओर भारतमाता के सपूतों ने अपना बलिदान दिया, वहीं दूसरी ओर उसकी पुत्रियां भी पीछे नहीं रहीं. हमें उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए जिससे हमारे देश की विकट समस्याओं से आज की स्त्रियां भी निपट सकें.मौके पर नंदनी शर्मा , नंदनी गुप्ता , काजल यादव,कोमल कुमारी, नाजिया परवीन , नताशा राय आदि छात्रा व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है