अभाविप ने जीएलएम कॉलेज में की तालाबंदी

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:20 PM
an image

नामांकन में धांधली का लगाया आरोप प्रतिनिधि, बनमनखी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में नामांकन में धांधली एवं मार्क्सशीट व अन्य गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में तालाबंदी की . अभाविप के जिला संयोजक साजन कुमार ने आरोप लगाया कि पूर्णिया विवि के विभिन्न महाविद्यालय में चल रहे स्नातक नामांकन 2024-28 में बडे पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे छात्र-छात्राए हैं जिनको 400 से अधिक नंबर है, फिर भी ऐसे छात्र छात्राओं का किसी भी लिस्ट मे नाम नहीं आया और नामांकन नही हो पाया है. यह भी आरोप लगाया कि स्नातक नामांकन 2024-28 में आरक्षण नियम का भी पालन नहीं किया गया. छात्र नेता विशाल कुमार ने आरोप लगाया कि पैसे लेकर नामांकन किये गये हैं. सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेंगी. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष रोशन कुमार, आलोक कुमार, प्रीतम कुमार, शिवम कुमार, मुकेश पासवान आदि उपस्थित थे. फोटो परिचय:- 3 पूर्णिया 8- जीएलएम कॉलेज पर नारेबाजी करते अभाविप कार्यकर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version