अभियान के पहले दिन अभाविप ने बनाये 627 नये सदस्य

अभियान के पहले दिन

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:20 PM

पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बाघमारा में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया . प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. मौके पर प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. यह छात्रहित ,समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करते आ रही है. इस साल भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होना तय हुआ है. सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में आयोजित सदस्यता अभियान 627 सदस्य बनाए गए. मौके पर जिला सहसंयोजक राजा कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बार एक छात्र एक वृक्ष का भी अभियान चला रही है . परिषद के जो नए सदस्य बनेंगे उनके द्वारा एक वृक्ष भी लगाया जाएगा .मौके पर श्रीनगर सदस्यता प्रमुख आकाश कुमार , जिला सदस्यता प्रमुख डीएम कुमार, पूर्णिया विवि परिसर अध्यक्ष विकास कुमार , नगर मंत्री रितेश कुमार ,रोहित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version