अभाविप ने जीएलएम कॉलेज परिसर में कराया क्विज व खेलकूद
अभाविप नगर इकाई ने नगर मंत्री प्रहलाद कुमार अमर के नेतृत्व में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर खेलकूद प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता करायी.
बनमनखी. अभाविप नगर इकाई ने नगर मंत्री प्रहलाद कुमार अमर के नेतृत्व में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर खेलकूद प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता करायी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें सिखाता है कि अगर सही दिशा में युवाओं को मार्गदर्शन मिले, तो वे अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं. वहीं प्रवासी उत्तर बिहार के प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार ने कहा कि शिक्षा को लेकर स्वामी विवेकानंद के विचार क्रांतिकारी थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती है बल्कि यह जीवन के हर पहलू में आत्मविश्वास और साहस को विकसित करने की प्रक्रिया है. जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है. खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को पदाधिकारियों ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. वहीं मंच संचालन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने किया. मौके पर जिला संयोजक साजन कुमार, अधिवक्ता डा कृष्णा कुमारी, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, डब्लू कुमार,राजू कुमार,प्रीतम कुमार, कृष्णा कुमारी, जूली कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो परिचय:-13 पूर्णिया 20- प्रशस्ति पत्र देते पदाधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है