अभाविप ने निकाला आक्रोश मार्च, वीसी को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
पूर्णिया. राज्यव्यापी अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाना चौक से आक्रोश मार्च निकाला और पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया. बाद में कुलपति प्रो. पवन कुमार झा को शिष्टमंडल ने 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा . इससे पहले प्रांत कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान ने कहा कि नामांकन में धांधली , रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी, लंबित परीक्षाफल, अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं. सभी महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग में कामन रूम ,शुद्ध पेयजल, लाइब्रेरी में बैठने की व्यवस्था एवं वाइफाइ की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है. पीएचडी में रिसर्च स्कॉलर के लिए रिसर्च रूम समेत पूरी व्यवस्था पर जोर दिया. प्रिंटेड पंजीयन पत्र उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है. जिला संयोजक चंदन कुमार ने कहा किसभी महाविद्यालयों में जिम की व्यवस्था छात्र-छात्राओं को सुलभ होनी चाहिए. पूर्णिया विश्वविद्यालय में एमएड की पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए. नगर मंत्री रितेश यादव ने कहा कि सभी महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग में पूर्व में लिया गया एससी-एसटी एवं छात्राओं का शुल्क अभी तक वापस नहीं किया गया है . फोटो. 10 पूर्णिया 12 परिचय- कुलपति प्रो. पवन कुमार झा को ज्ञापन देते अभाविप कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है