चेक बाउंस के मामले में आरोपित गिरफ्तार
चन्द्रकान्त ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो प्रेम प्रकाश टाल मटोल करता रहा
संवाददाता, कसबा (पूर्णिया). कसबा पुलिस ने बैंक का चेक बाउंस करने के आरोप में एक व्यक्ति को सिमरिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घौडदौड़ पंचायत के सिमरिया गांव निवासी शिव नारायण यादव का पुत्र प्रेम प्रकाश प्रेमी जो गढ़बनैली स्थित दवाई दुकान का संचालक है, लगातार तीन वर्षों से अपने मित्र गढ़बनैली निवासी चन्द्रकान्त ठाकुर उर्फ चंदन से उधार के तौर पर 14 लाख रुपये अपनी विभिन्न समस्याओं को दिखाते हुए ऐंठ लिए थे. इसका साक्ष्य चन्द्रकान्त ठाकुर के पास था. अधिक रकम हो जाने पर जब चन्द्रकान्त ठाकुर ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो प्रेम प्रकाश हमेशा की तरह टाल मटोल करता रहा. पहले चन्द्रकान्त ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को कह कर एक पंचायत बुलाई जिसमें पंचायत की ओर से आरोपी को रुपये लौटाने की मोहलत भी दी गयी. इसके बाद भी जब चंद्रकांत को उसके रुपये नहीं मिले तो उसने प्रेम प्रकाश द्वारा दिए गए चेक को बैंक में लगा दिया जिसमे चेक बाउंस हो जाने का प्रतिवेदन बैंक से प्राप्त कर अन्य साक्ष्य के आधार पर चन्द्रकान्त ठाकुर ने अपने दोस्त प्रेम प्रकाश प्रेमी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में सुसंगत धाराओं के तहत कुल दो मामले दर्ज करवाये. प्रेम प्रकाश प्रेमी को दोषी पाते हुए कोर्ट के आदेश पर कसबा पुलिस ने गिरफ्तार कर 8 जून को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अपने दोस्त से लिए गये उधार की राशि को नहीं लौटाने तथा अपने दोस्त को दिए गये चेक के बाउंस को लेकर न्यायालय के आदेश पर प्रेम प्रकाश प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. फोटो. 8 पूर्णिया 18- गिरफ्तार आरोपित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है