मसाला लोड पिकअप लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार, कार जब्त

कार जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:32 PM
an image

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी सनोली मुख्यमार्ग के मनसाराम पुल के समीप मसाला लोड पिकअप वैन लूट मामले में मुफस्सिल पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त मो नसीम मुफस्सिल थानाक्षेत्र का पोखरिया गांव निवासी बताया गया. आरोपित का पैतृक घर भागलपुर है. पुलिस ने घटना करने में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है .साथ हीं अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष मन्नान खान ने बताया कि मसाला लूट मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना करने में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गयी है. बताते चलें कि 21 दिसंबर को सुबह मसाला व्यवसायी रानो प्रसाद किरतनिया साहेबगंज निवासी पिकप वाहन से मसाला लोड कर सनोली के रास्ते गुलाबबाग बेचने के लिये जा रहा था. इसी बीच मंझेली मनसाराम पुल के समीप हथियार के बल पर मसाला सहित वाहन का लूट कर लिया था . फोटो. 29 पूर्णिया 14- गिरफ्तार अभियुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version