गोलीबारी के छह दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं, एसपी से लगायी गुहार
एसपी से लगायी गुहार
पूर्णिया. बीते 18 सितंबर की देर रात बस स्टैंड के पास एक पक्ष द्वारा हुई गोलीबारी में दूसरे पक्ष का एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा केहाट थाने में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. बावजूद इसके घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस संबंध में पीड़ित मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बहादुरपुर निवासी सायुब बैठा ने मंगलवार को एसपी से मिलकर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लिए गुहार लगाया है.एसपी कार्तिकेय शर्मा ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है. एसपी से मिलने के बाद सयूब बैठा ने बताया की गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है. जबकि हमलावरों ने जाते-जाते उनकी हत्या कर देने की धमकी दे चुके हैं. इसी वजह से वे एसपी से मिलकर उनसे गुहार लगाया है. गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात 11:00 के करीब सयुब बैठा एवं उनके मित्र स्थानीय महबूब खान टोला का रहने वाला मोहम्मद साजिद बस स्टैंड के पास एक दुकान में चाय पी रहे थे. इसी दौरान अलग-अलग दो कार वहां आकर रुकी.दोनो कार में सवार कुल पांच लोग उतरकर उन लोगों के पास पहुंचे और मारपीट करने लगे.इसके बाद वे लोग गोली चलाने लगे.एक गोली साजिद के पंजरे में जा लगी, जबकि सयूब बैठा किसी तरह प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. घटना के बाद केहाट थाना की पुलिस पहुंचकर दो खोखा भी बरामद किया था.मामले को लेकर केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिक के सभी नामजद अभियुक्तों के घर छापेमारी की गई है.घटना के बाद सभी अभियुक्त फरार हो गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फोटो. 24 पूर्णिया 24-.गोलीबारी के बाद घटनास्थल से खोखा बरामद करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है