पुलिस टीम पर हमला आरोपित गिरफ्तार

श्रीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:00 PM
an image

श्रीनगर. पुलिस टीम पर हमला मामले में थाना कांड संख्या 12.2024 के नामजद प्राथमिकी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा गांव का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले किसी न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार करने चनका पंचायत के संतनगर गांव पहुंची चंपानगर थाना पुलिस एवं एसटीएफ के जवान पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में पुलिस के जवान घायल हो गए थे एवं बस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस घटना के कांड में कुल 18 लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. इससे पूर्व 17 नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अंतिम नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार पासवान को अररिया जिला रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के भोरहा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version