डायन का आरोप लगा पंचायत में 2.5 लाख जुर्माना, नहीं तो बलि देने की धमकी

नहीं तो बलि देने की धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 5:55 PM

धमदाहा (पूर्णिया). जिले के धमदाहा प्रखंड के किशनपुर बलुवा पंचयात के कुकरन नंबर एक वार्ड संख्या आठ में एक महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए ना सिर्फ भरी पंचायत में उस पर आरोपितों ने ढाई लाख का जुर्माना ठोका बल्कि जुर्माना नहीं देने पर बलि देने की भी धमकी दी है. यह धमकी देनेवाले कोई और नहीं बल्कि उसके भाई-भौजाई ही हैं. पीड़ित महिला ने भाई-भौजाई समेत तीन व्यक्ति पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया है. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने आवेदन दिया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पीड़िता को डायन कहकर परेशान करने का सिलसिला पहले से चल रहा था. पिछले 3-4 दिसंबर को यह विवाद काफी बढ़ गया. आरोपित भाई-भौजाइ ने पंचायत बुलाने के लिए अपने लोगों को एकजुट किया. इसके बाद पांच दिसंबर को गांव में ही पंचायत बैठी. हालांकि पंचायत में पीड़ित महिला के प्रति किसी ने भी सहानुभूति नहीं दिखायी. इसका नतीजा हुआ कि डायन कहकर प्रताड़ित करनेवाले आरोपितों ने पंचायत में भी दबंगई करते हुए पीड़ित महिला को कहा कि जुर्माने के तौर पर दो लाख 51 हजार रुपये देना होगा. जुर्माना नहीं देने पर बलि देने की धमकी दी. इस घटना के बाद पीड़िता पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version