12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम पर बच्चों को स्कूल से भगाने का लगाया आरोप

अभिभावक संग बच्चों ने बीडीओ को दिया आवेदन

– अभिभावक संग बच्चों ने बीडीओ को दिया आवेदन – बीडीओ ने बीईओ को दिया जांच का आदेश प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर की प्राचार्या पर बच्चों को स्कूल से भगाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को बच्चों के साथ अभिभावक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ को लिखित आवेदन दिया. आवेदन में अभिभावक वीर बहादुर दास ने बताया कि 25 अक्टूबर को मेरा पुत्र राजेश कुमार दास एवं रेणु कुमारी सहित दर्जनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर नौ बजे पहुंचे. आरोप लगाया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका पंचोवती देवी यह कहकर बच्चों को स्कूल से निकाल दिया कि तुम लोग सिर्फ अंडा खाने की लालच में आए हो, सभी बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और अभिभावक को सारी बातों से अवगत कराया. इसके बाद अभिभावकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन को जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है . जांचोपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी. इधर, प्राचार्या पंचोवती देवी ने बताया कि उन बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. इसमें कुछ बच्चे सप्ताह में एक या दो दिन तो कुछ बच्चे महीने में एक दिन स्कूल आते हैं. बच्चों की नियमित उपस्थिति को लेकर सप्ताह में एक दिन शिक्षक अभिभावकों की गोष्ठी भी विद्यालय में की जाती है. लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भी जारी किया गया है. 25 अक्टूबर को राजेश कुमार, रेनु कुमारी व छोटू कुमार विद्यालय में उपस्थित पाये गये हैं जो विद्यालय से बिना बताये निकल गये थे. ये तीनों बच्चे सप्ताह में एक या दो दिन ही विद्यालय आते हैं. नियमित विद्यालय आने के लिए उन्हें हिदायत भी की गई है. इसके अलावे आवेदन में जिन बच्चों का नाम दिया गया है वे सभी बच्चे शुक्रवार को विद्यालय में अनुपस्थित रहे. विद्यालय में शुक्रवार को अंडा खाने के लोभ में अनेक अनामांकित बच्चे व आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे विद्यालय में आ जाते हैं जिसके कारण मध्याह्न भोजन प्रभावित होता है. ऐसे अनामांकित बच्चों व आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को विद्यालय में मध्याह्न भोजन में शामिल किये जाने से मना किया गया है. नामांकित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में कोई रोक नहीं है. अभिभावकों का आरोप पूर्णत: निराधार है. फोटो. 27 पूर्णिया 19 परिचय- अमौर प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने आये स्कूली बच्चे व अभिभावक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें