पूर्णिया. साला ने बहनोई पर अपने ही दो बच्चों को शराब के नशे में जहर पिला देने का आरोप लगाया है. इनमें 14 वर्षीय एक बच्चे की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी जबकि उसकी 17 वर्षीय बहन का पटना में ही इलाज चल रहा है. मामला मरंगा थाना क्षेत्र के करुवा रहिका गांव का है. इस संबंध में आरोपी पिता का साला केनगर थाना क्षेत्र के सहरा निवासी दीपक कुमार दिलखुश द्वारा मरंगा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस द्वारा बच्चों के शव का राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपी पिता ललन कुमार महतो के साला दीपक कुमार दिलखुश का आरोप है कि उसका बहनोई शराब के नशे का आदी है. बीते 26 जून को शराब के नशे में उसने अपने दो बच्चों को कमरे में बंद कर मारपीट की और कीटनाशक दवा पिला दिया. दीपक ने कहा कि एक वर्ष पूर्व ललन महतो ने उसकी बहन को आग में जलाकर मार डाला था. इस संबंध में आरोपी पिता का भाई और राणा महतो ने बताया कि कहा कि उसका भाई दिन भर शराब के नशे में रहता है. लेकिन वह खुद से अपने बच्चों को जहर नहीं दिया है. उसने बच्चों के साथ मारपीट की थी और आवेश में आकर दोनों ने विषपान कर लिया. उन्होंने बताया कि 8 दिन पूर्व विषपान की घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया. यहां उसके भतीजा की मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी वेंटिलेटर पर है और हालात काम है.उन्होंने बताया कि उसके भाई का बड़ा लड़का,जो लगभग 22 वर्ष का है,वह पूर्णिया से बाहर रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उधर मामले को लेकर मरंगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि दीपक कुमार दिलखुश द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है