संतोषजनक उपलब्धि नहीं पायी गयी तो होगी कार्रवाई : डीएम
समीक्षा बैठक हुई.
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं संबंधित निबंधन-सह-परामर्श केंद्र पूर्णिया के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीआरसीसी द्वारा सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गयी.समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उक्त तीनों योजनाओं में उपलब्धि काफी निराशाजनक है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रबंधक डीआरसीसी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्धि संतोषजनक नहीं पायी गयी तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला योजना पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी डीआरसीसी को निर्देश दिया गया कि डीआरसीसी की सभी योजनाओं का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाना सुनिश्चित करें.बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार,जिला योजना पदाधिकारी तथा डीआरसीसी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है