14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-संबंधन पर पंजीकरण नहीं कराने वाले निजी विद्यालयों पर होगी कार्रवाई : डीईओ

स्थानीय जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ एक जिला स्तरीय बैठक आहूत हुई.

पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ एक जिला स्तरीय बैठक आहूत हुई. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ कौशल कुमार, संभाग प्रभारी सैफुल अंसारी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सहित प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा आदि मौजूद थे. बैठक में निजी विद्यालय, यू-डायस कोड प्राप्त निजी विद्यालय, बिना प्रस्वीकृति एवं यू-डायस कोड प्राप्त संचालित निजी विद्यालय के संचालकों के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में करीब दो सौ निजी विद्यालय के संचालक व पदाधिकारी मौजूद थे. जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक में ज्ञानदीप पोर्टल, यू-डायस कोड, ई-शिक्षाकोष पर बच्चों की प्रविष्टि, ई-संबंधन सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा की गयी. बैठक में डीईओ श्री रजक ने विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए वैसे विद्यालय जीने द्वारा अभी तक ई-संबंधन पर पंजीकरण को लेकर आवेदन नहीं किया गया है उन्हें अविलम्ब आवदेन करने का निदेश दिया. डीईओ ने बताया कि निजी विद्यालयों को अपनी मान्यता की स्वीकृति के लिए निर्धारित सरकारी पोर्टल ज्ञानदीप पर जरूरी सूचनाएं अपलोड नहीं करने पर राइट टू एजुकेशन नियमावली की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि अक्सर यही शिकायत मिलती है कि पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा है, इसलिए शिक्षा विभाग सबसे पहले पोर्टल पर आ रही कठिनाइयों को दूर करें. इस मौके पर संघ के बिनोद कुमार, गौतम झा, अमरनाथ मिश्रा, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, अरुण सिंह, सुबोध झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें