होली में हुड़दंग व डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

शांति समिति की बैठक

By Abhishek Bhaskar | March 13, 2025 6:26 PM
an image

प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना प्रांगण में होली पर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार ने की. इस अवसर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीजे बजाकर अश्लील गाना गाने के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि होली पर्व में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में 14 प्वाइंट बनाये गये हैं. इसके अलावा खासकर जानकी नगर थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी बनमनखी अजय कुमार रंजन ने कहा कि होली पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें. जानकी नगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि होली पर्व में खलल पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में नगर पंचायती जानकी नगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान, मुखिया मोहम्मद नजीर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजीव यादव, सरपंच नरूला, अपर थाना अध्यक्ष राजाराम पासवान, प्रेम कुमार जायसवाल, गजेंद्र सिंह, अभिषेक आनंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version