13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई: एसपी

सोशल मीडिया पर अफवाह

पूर्णिया. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी. दुर्गापूजा को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को सोशल मीडिया पर 24 घंटे कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है. उन्होंने आमलोगों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करनेवाले सोशल मीडिया के किसी साइट पर शेयर नहीं करें. ऐसा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. एसपी ने दुर्गा पूजा के मेले के दौरान कीमती आभूषणों का प्रयोग न करें. यदि किसी बच्चा या बुजुर्ग की गुमशुदगी का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष मोबाईल नं.06454-241466 एवं डॉयल 112 को दें. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पंडाल भ्रमण के दौरान हर संभव प्रयास करें कि वाहन का प्रयोग न के बराबर करें. किसी भी प्रकार के अफवाह अथवा भ्रामक खबरों पर भरोसा नहीं करें. शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूर्णिया पुलिस का सहयोग करें. असमाजिक,अनैतिक एवं अपराधिक कृतियों से दूर रहें क्योंकि आप सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे.

इस पर दें सूचना

पुलिस हेल्पलाईन नं.06454-241466 एवं डॉयल 112 फोटो. 4 पूर्णिया 21- एसपी पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें