संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन सतर्क
पूर्णिया. संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. डीएम ने अधिकारियों को बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी तटबंधों की जांच कर सम्भावित कटाव वाले स्थलों को चिन्हित कर कटाव रोधी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी तटबंधों, नदी किनारों तथा आसपास के इलाकों का ड्रोन से सर्वे कराने का निर्देश दिया जिससे बेहतर बचाव योजना और बाढ़ पूर्व तैयारियों को करना सुनिश्चित किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने कहा कि आपदा में बचाव सबसे अच्छा राहत है. इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि बरसात का मौसम अब बहुत पास है इसलिए जिले में चल रही सभी आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें. इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को गत वर्ष कटाव हुए स्थलों की कटाव रोधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की.डीएम कुन्दन कुमार सोम वार को महानंदा सभागार में हुई बैठक में साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के सुचारू रूप से संचालन एवं जनभागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु कई दिशा निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को निदेश दिया गया कि डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान जनता से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. आवेदक को लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करना होगा तभी इस अभियान के उद्देश्यों को प्रतिपूर्ति हो पाएगी. इसके पश्चात महिला संवाद कार्यक्रम के संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में सफल महिलाओं को बुलाने का निर्देश दिया गया जिससे अन्य महिलाएं भी जागरूक होकर आगे बढ़ने हेतु कदम उठायें.
कारागार के निर्माण के लिए 15 एकड़ भूमि जरूरी
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडलों में अनुमंडल स्तरीय कारागार के निर्माण हेतु 15 एकड़ भूमि चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया. उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त पूर्णिया तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया को निदेश दिया कि सभी मुखिया के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाना सुनिश्चित करें.पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे निर्माण में गति लायें
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य छह प्रखंडों से क्रमशः बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंद नगर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ से गुजरेगा जिसके तहत 55 मौजा से गुजरेगा. पटना पूर्णिया-एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य में लग जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया.आग से बचाव के लिए बरतें एहतियात
आपदा प्रबंधन शाखा की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा इस मौसम में आग लगने की संभावना ज्यादा होने के कारण इसके लिए पूरी तैयारी पहले से रखने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान धान अधिप्राप्ति में सीएमआर में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि शत प्रतिशत सीएमआर उठाव हेतु निर्धारित 15 जून 2025 तक का इंतजार नहीं करना है. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को कैंप मोड में लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का शत प्रतिशत निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

