एनएच को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त, 35 दुकानों पर हुई कार्रवाई

35 दुकानों पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:38 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाया. अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज नप कर्मी पुलिस बल के साथ एनएच 107 अनुमंडल मुख्यालय से बीआरसी गेट से लेकर बस स्टैंड तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. सभी दुकानों को हटाया गया. अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण होने से आमजनों को तथा वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 35 दुकानों को हटाया गया है. इससे पहले सभी दुकानदारों को नोटिस भेजी गयी थी. फोटो परिचय:- 12 पूर्णिया 21 – अतिक्रमण मुक्त कराते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version