Loading election data...

प्रशासन ने कराया फुटबॉल टूर्नामेंट, सेमीफाइनल आज

सेमीफाइनल आज

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:55 PM

प्रतिनिधि बनमनखी. स्वत्रंता दिवस को लेकर बनमनखी में पहली बार अनुमंडल प्रशासन के द्वारा गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया. फुटबॉल टूनामेंट के पहले दिन आठ टीमों ने भाग लिया. खेल का उद्घाटन विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने फुटबॉल को किक मार कर किया. इससे पहले कृष्ण कुमार ऋषि ने सिक्के उछाला और जानकी नगर की टीम ने टॉस जीता. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार , प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू आदि लोगों ने क्रीड़ा मैदान में दोनों टीम के खिलाड़ी से हाथ मिला कर परिचय लिया विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने विजेता टीम को 15 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए और दोनों को शील्ड अपनी ओर से देने की घोषणा की. उद्घाटन मैच में जानकी नगर और जियनगंज की टीम में संघर्षमय खेल का आनंद दर्शकों ने उठाया. फुटबॉल टूनामेंट में परमेश्वर टुडू रेफरी और देवू हांसदा, शंकर हांसदा लाइनमैन के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कॉमेंटेटर के रूप में अमितेश सिंह ने अहम भूमिका निभायी. जानकीनगर की टीम जियनगंज की टीम को 3 -1 से हराया..सुमरित होस्टल की टीम गहिल स्थान की टीम को 4- 0 से पराजित किया. जीवछपुर की टीम हरिपुर की टीम को 1-0 से हराया. वहीं काझी की टीम मालिनियां की टीम को 3-1 हराया. इस तरह जानकी नगर ,सुमरित हॉस्टल, जीवछपुर,काझी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इन चार टीम के बीच 14 अगस्त को सेमीफाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी वह टीम 15 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेगी. फोटो परिचय :- 13 पूर्णिया 21- बॉल में किक मार कर उद्घाटन करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version