83 अग्नि परिवारों को प्रशासन ने पहुंचायी राहत

बीते दिनों अमौर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानडोभ में हुई भीषण अग्निकांड पीड़ितों के बीच जिला प्रशासन ने राहत पहुंचाई है

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:56 PM

पूर्णिया. बीते दिनों अमौर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानडोभ में हुई भीषण अग्निकांड पीड़ितों के बीच जिला प्रशासन ने राहत पहुंचाई है. इस घटना में प्रभावित कुल 83 परिवारों को जिला प्रशासन ने राशन के साथ साथ आर्थिक मदद भी दी है. उक्त अग्निकांड घटना के दिन बगुरिकल अग्निशमन की मदद से अंचल अमौर, आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बायसी देशलाल सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोषी के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया था. इसके बाद आपदा एसओपी के तहत पीड़ितों के बीच शीघ्र चूड़ा गुड़ आदि की व्यवस्था के साथ साथ सामुदायिक रसोई शुरू कर दी गई थी. वहीँ सभी अग्निपिडितो की सूची तैयार कर अविलम्ब अभिलेख बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. अभिलेख द्वारा तैयार कुल चिन्हित 83 परिवारों को मंगलवार को प्रति परिवार 12,000 रुपए नगद/वस्त्र बर्तन/GR में उपलब्ध कराये गये. राशि पाकर सभी लाभुक बेहद खुश नजर आये और जिला प्रशासन को त्वरित मदद के लिए धन्यवाद दिया. बताते चलें कि विगत 2 मई को अमौर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानडोभ में भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी जिसमें 83 परिवारों के घर जल गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version