सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करे प्रशासन

राकेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखा

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:14 PM

पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियावन समिति के सदस्य राकेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर पूर्णिया में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने का आग्रह किया है. डीम को लिखे पत्र में उन्होने कहा है कि पूर्णिया में नहर, नदी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क, एन एच और एसएच समेत अन्य सरकार की जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी-घर बना कर लोग रह रहे हैं. ये सभी लोग कहां के है मूलनिवासी हैं और किसके कहने पर रह रहे हैं, किसी को पता नहीं है. जिस तरह ये लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रहे हैं, आने वाले समय में ये सरकार और जिला प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा. उन्होने जिला प्रशासन से समय रहते सरकारी जमीन पर बसे समूह को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कारवाई की मांग की है. इसके लिए सबंधित विभाग,जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की संयुक्त एक समिति का गठन कर जमीनी स्तर पर जांच करायी जाये. क्योंकि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रहकर अवैध कार्य कर रहे हैं. इसलिए सरकार के जमीन को अतिक्रमण और अवैध कब्जा से मुक्त कराने की जरूरत है. फोटो- 28 पूर्णिया 3-राकेश कुमार, जदयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version