चार दिन पहले नदी में डूबे युवक की खोजबीन प्रशासन ने की बंद, आक्रोश

आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 6:14 PM
an image

बैसा. प्रखंड के सिरसी पंचायत के सिरसी मिलिक टोला गांव निवासी अब्दुल वहाब के 18 वर्षीय पुत्र मो फरहान चार दिन पूर्व 2 अक्टूबर को महानंदा नदी में डूब गया था. परंतु अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक महानंदा नदी में डूबे युवक का पता नहीं चल सका है. एआइएमआइएम के जिला सचिव डॉ अबु सायम ने आरोप लगाया कि पानी में डूबे युवक को खोजने में सिर्फ खानापूर्ति की गयी है जिसके कारण लापता युवक का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने अब खोजना भी बंद कर दिया है. उन्होंने मांग की कि प्रशासन शीघ्र खोजबीन करे अन्यथा प्रशासन के खिलाफ धरना – प्रदर्शन किया जाएगा. अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि लगातार तीन दिन तक एसडीआरएफ की मदद से नदी मे डूबे युवक की तलाशी का अभियान चलाया गया. हालांकि उसका कोई पता नहीं चल पाया. फिलहाल युवक की खोजबीन बंद कर दी गयी है. फोटो – 5 पूर्णिया 17- नदी में डूबे युवक मो फरहान का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version