वेंडिंग जोन को छोड़ सड़क किनारे दुकान लगाने पर चला प्रशासन का डंडा
बनमनखी नगर परिषद
प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद में थाना रोड, चीनी मिल रोड , वीर कुंवर सिंह चौक पर एसडीओ चंद्रकिशोर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. अतिक्रमणमुक्त अभियान में जानकीनगर नगर पंचायत के कार्यपालक आलोक शंकर आदि पदाधिकारी शामिल थे. कार्यपालक आलोक शंकर ने बताया कि सड़क किनारे फुटकर विक्रेता सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर दुकान सजाते हैं. इससे खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ से सड़क जाम हो जाता है. बार बार फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि सभी लोग किसान भवन समीप स्थित वेंडिग जोन में अपनी दुकान लगाएं. बाबजूद इसके सड़क किनारे दुकान लगाते हैं. इसलिए नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि करीब 50 दुकानों को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि किसान भवन समीप वेंडिंग जोन में अपनी अपनी दुकान लगाएं. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फोटो परिचय – 23 पूर्णिया 20- अतिक्रमण मुक्त कराते पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है