धमदाहा. धमदाहा प्रखण्ड के चिह्नित कुल 17 छठ घाटों पर लोक आस्था का महापर्व मनाया जाएगा. मीरगंज में 11 छठ घाटों पर सूर्योपासना होगी. मीरगंज नगर पंचायत के ईओ दीपा हलदर ने बताया कि सभी छठ घाटों पर बेरिकेटिंग,रौशनी, चेंजिंग रूम ,व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है. अनुमण्डल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. धमदाहा नगर पंचायत में 19 छठ घाटों पर व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में ईओ धमदाहा दिव्या मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत के कुल 19 छठ घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर रोशनी ,बेरिकेटिंग,चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जा रही है .मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि छठ घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था किए जाने का आदेश दे दिया गया है . फोटो. 5 पूर्णिया 16- छठ घाट का जायजा लेते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है