20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसबा में 13 छठ घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद

कसबा में

प्रतिनिधि, कसबा. कसबा प्रखंड में छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए छठ घाट तैयार हैं. नगर परिषद की ओर से घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए पानी में बेरिकेटिंग कर तार का घेरा लगाया गया है. वाहन से आने वाले व्रतियों के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है. घाट पर आने वाले भीड़ पर नजर बनाये रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. घाटों पर पहुंचने वाले रास्ते हैलोजन लाइट लगा कर रोशनी की का इंतजाम किया गया है. वहीं छठ घाट सिमरिया काली मंदिर में भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कसबा प्रखंड में कुल 13 छठ घाट पर दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इनमें महावीर चौक, दोगच्छी नहर, कोशी मलहरिया, मदारघाट कसबा, सिमरिया काली मंदिर, पोखर सर्रा, गेरुआ मोहनी, चपलघट्टा सधुबेली,लखना, कदवा, संझेली भेषणा धार, कुसहा पनार धार, तारानगर नहर, लालहरिया शर्मा पोखर छठ घाट शामिल हैं. फोटो. 6 पूर्णिया 24- छठ पूजा घाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें