17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में सजगता से टला ‘मुन्ना भाई’ का दाखिला

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज

– काउंसलिंग के दौरान नोडल ऑफिसर के इनपुट से फूटा भांडा प्रभात फाॅलोअप पूर्णिया. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में सजगता की वजह से जहां एक ‘मुन्ना भाई’का दाखिला टल गया वहीं नीट यूजी में गडबड़ी का जांच कर रही सीबीआई को एक और कड़ी मिल गयी. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि सीबीआइ जांच में आगे क्या निकलता है. फिलहाल, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को सजगता के लिए वाहवाही मिल रही है. जीएमसीएच पूर्णिया के प्राचार्य डॉ. गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि काउंसिलिंग के वक्त नोडल ऑफिसर को उक्त अभ्यर्थी की ओर से फर्जीवाड़े किये जाने की शंका हुई थी. नोडल ऑफिसर से मिले इनपुट को तत्काल गंभीरता से लिया गया. इसके बाद अलग से बारीकी से उक्त अभ्यर्थी के कागजातों की जांच की गयी. काउंसलिंग में मौजूद अभ्यर्थी और उसके प्रवेश पत्र में दर्ज तस्वीर का कई बार मिलान किया गया. हालांकि हर बार कदकाठी और चेहरा में साफ अंतर झलक रहा था. इसके बाद उसके नामांकन को फ्रीज करने और उक्त अभ्यर्थी से शपथ पत्र लेने का निर्णय लिया गया. इस बीच, बीसीईसी को फोन के माध्यम से पूरे मामले से अवगत करा दिया गया. सीबीआइ का संदेश लेकर पटना से आयी थीं महिला पदाधिकारी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से ‘मुन्ना भाई’ के बारे में जानकारी मिलने के बाद बीसीइसीइ ने सीबीआइ से संपर्क साधा. इसके बाद पिछले हफ्ते ही एक महिला पदाधकारी पटना से पूर्णिया आयी. उक्त महिला पदाधिकारी सीबीआइ के संदेश लेकर आयी थी. महिला पदाधिकारी की ओर से पत्र हस्तगत होते ही पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ने सीबीआइ के संदेश के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया. सीबीआइ ने हैंड टू हैंड मांगे सारे डॉक्यूमेंट दरअसल, सीबीआइ ने यह संदेश पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को दिया था कि मामले से जुड़ा कोई भी दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम या डाक-कूरियर से ना भेजा जाये. हैंड टू हैंड सारे डॉक्यूमेंट देने के लिए कहा गया. इस निर्देश के अनुरूप पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के एक विभाग के विभागाध्यक्ष को सभी मांगे गये दस्तावेज के साथ फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया जहां उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट हैंड टू हैंड सीबीआइ को सुपुर्द किया. पहले मामले के बाद निगहबानी हुई तेज जीएमसीएच पूर्णिया में यह पहला मामला सामने आया है जिसमें कोई ‘मुन्ना भाई’पकड़ा गया हो. इसके बाद से ही कॉलेज प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. नीट यूजी द्वारा चयनित एमबीबीएस स्टूडेंट्स के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग के बाद इस सत्र के लिए 95 प्रतिशत से अधिक सीटों पर नामांकन का कार्य संपन्न हो चुका है. शेष सीटों पर नामांकन की काउंसलिंग के दौरान निगहबानी तेज रखने का कॉलेज प्रशासन ने फैसला किया है. ——————– फोटो-27 पूर्णिया 14 परिचय- 27 नवंबर को प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें